समर्थक

शुक्रवार, 11 फ़रवरी 2011

हर मुसाफिर जुस्तजू की......

हर मुसाफिर जुस्तजू की खाक में खोया हुआ.
मंजिलें जागी हुई हैं, रास्ता सोया हुआ.


तोहमतों की कालिकें माथे पे रोशन हो गयीं
वरना मैं भी कल तलक था दूध का धोया हुआ.


हर तरफ थी सात रंगों की छटा निखरी हुई
बैठे-बैठे बारहा ऐसा भरम गोया हुआ.


खामुशी की रेत थोड़ा सा हटाकर देख लो
गुफ्तगू का एक दरिया है यहां सोया हुआ.


फ़स्ल ख्वाबों की उगाता भी तो आखिर किस तरह
तीरगी का खौफ जिसके दिल में था बोया हुआ.


जीते जी मैं किस तरह रस्ते में फेंक आता उन्हें
बोझ जिन रिश्तों का इन कन्धों पे था ढोया हुआ.


शाम को जब दोस्तों में वक़्त की बातें चलीं
अपना गौतम लग रहा था किस कदर खोया हुआ.


----देवेन्द्र गौतम

अँधेरी रात के दामन में......

अंधेरी  रात के दामन में ख्वाबों के उजाले रख.
तमन्नाओं के सूरज को अभी दिल में संभाले रख.


बहुत मुश्किल है  इस माहौल में कुछ बात कह पाना
जो बातें लब पे आतीं हैं उन्हें दिल में संभाले रख.


सफ़र पे चल पड़ा हूं मैं तो अब रुकना नहीं मुमकिन
मेरे पावों  में ए मालिक! तू अब जितने भी छाले रख


तेरी रफ़्तार तेरी ख्वाहिशों को सर्द कर देगी
किसी  तर्ह तू अपने जज़्ब-ये-दिल को उबाले रख.


बहाना कुछ तो हो सबके लबों पे छाये रहने का
मेरी वहशत के किस्सों को ज़माने में उछाले रख.


गिले-शिकवे भी कर लेंगे अगर मौका मिला गौतम
अभी फुर्सत नहीं मुझको अभी ये बात टाले रख.


----देवेन्द्र गौतम .