समर्थक

रविवार, 28 फ़रवरी 2010

ज़िल्लतें कितनी सहीं.....

ज़िल्लतें कितनी सहीं तब जाके नाकारा हुआ.
तुम न समझोगे कि मैं किस तर्ह आवारा हुआ.


शाम के बुझते हुए माहौल के पेशे-नज़र
मैं भी अब वापस चला घर को थका हारा हुआ.


इन दिनों हर चीज़ की तासीर उल्टी हो गयी
बर्फ के पहलू में मैं बैठा तो अंगारा हुआ.


मुद्दतों ठंढी हवाओं में बसेरा था मगर
गर्म लम्हों की इनायत से मैं बंजारा हुआ.


घूम फिर के आ गया हूं फिर तुम्हारे शहर में
और मैं जाता कहां तकदीर का मारा हुआ.


दुश्मनों के दरमियां  वो कौन है गौतम कि जो
आशना तक भी नहीं और जान से प्यारा हुआ.


---देवेंद्र गौतम 

हौसलों की सरजमीं पे....

हौसलों की सरजमीं पे इक महल सपनों का था.
पाओं दलदल में फंसे थे और सफ़र सदियों का था.


हमको जो बख्शी गयी वो सल्तनत फूलों की थी
और माथे पर जो आया ताज वो कांटों  का था.


मात जब होने को आई तब कहीं जाकर खुला
सारे प्यादे बेसबब थे खेल तो मोहरों का था.


मुझसे जो लिपटे हुए थे आस्तीं के सांप थे
सर पे जो मंडरा रहा था काफिला चीलों का था.


हमसे पहले भी यहां पे रस्म नजराने की थी
बात चाहे जब खुली हो सिलसिला सदियों का था.


---देवेंद्र गौतम 

शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010

कोई क्या है, पता चलता है......

कोई क्या है, पता चलता है कुछ भी ?
किसी की शक्ल पे लिक्खा है कुछ भी?

गवाही कौन देगा अब बताओ?
किसी ने भी नहीं देखा है कुछ भी.

अगर ताक़त है तो कुछ भी उठा लो
कि मांगे से नहीं मिलता है कुछ भी.

खयालों के उफक पे खामुशी है
न उगता है न अब ढलता है कुछ भी.

सरो-सामां बहुत है घर में लेकिन
सलीके से नहीं रक्खा है कुछ भी.
----देवेंद्र गौतम 

सियासत चल पड़ी....

सियासत चल पड़ी बन-ठन के बाबा!
हजारों फन हैं इस नागन के बाबा!


अलग होता गया रेशे से रेशा
यही होने थे गठबंधन के बाबा!


वहीं चलकर जरा हम आंख सेंकें
जहां अंधे मिलें सावन के बाबा!


हमेशा मौत के सदके उठाये
रहेगी जिन्दगी से ठन के बाबा!


किनारा कर चुके हैं हर किसी से
न अब हम दोस्त न दुश्मन के बाबा!


ज़ेहानत है तो उसको वुस्वतें दें
दिखा दे अब हमें कुछ बन के बाबा!


---देवेंद्र गौतम

रविवार, 21 फ़रवरी 2010

हवा चुप है, फ़ज़ाओं में कसक.....

हवा चुप है, फ़ज़ाओं में कसक है, गौर से देखो.
ये किस मौसम के आने की धमक है? गौर से देखो.

बुलंदी और पस्ती एक ही सिक्के के दो पहलू
जमीं की गोद में सारा फलक है, गौर से देखो.

मैं सच कहता हूं, मैं सच के सिवा कुछ भी नहीं कहता
मेरे माथे पे चन्दन का तिलक है, गौर से देखो.

जेहानत चंद लोगों में कहीं महदूद रहती है
हरेक पत्थर में हीरे की चमक है, गौर से देखो.

कफ़न ओढ़े हुए खामोश जो लेटा है अर्थी में
अभी भी उसमें जीने की ललक है, गौर से देखो.

कहां ढूंढोगे तुम उसको जो हर जर्रे में रौशन है
हरेक इंसान में उसकी झलक है, गौर से देखो.

ग़मों की धूप में तपकर जो कजलाया बहुत गौतम
उसी चेहरे पे थोड़ा सा नमक है, गौर से देखो.


---देवेंद्र गौतम

हर कोई बेक़रार है बाबा!

हर कोई बेक़रार है बाबा!
जाने कैसा दयार है बाबा !

जिंदगी तार-तार है बाबा!
मौत का इंतज़ार है बाबा!

आओ मिलजुल के हम चुका डालें
कुछ जमीं का उधार है बाबा!

अब तो कुछ भी नज़र नहीं आता
कैसा गर्दो-गुबार है बाबा!

पूरे होंगे हमारे सपने भी
वक़्त का इंतज़ार है बाबा!

लोग कांटों से रंज रखते हैं
हमको फूलों से खार है बाबा!


-----देवेंद्र गौतम

शनिवार, 20 फ़रवरी 2010

गर यही हद है तो.....

गर यही हद है तो अब हद से गुजर जाने दे.
ए जमीं! मुझको खलाओं में बिखर जाने दे.


रुख हवाओं का बदलना है हमीं को लेकिन
पहले आते हुए तूफाँ को गुज़र जाने दे .


तेरी मर्ज़ी है मेरे दोस्त! बदल ले रस्ता
तुझको चलना था मेरे साथ, मगर जाने दे.


ये गलत है कि सही, बाद में सोचेंगे कभी
पहले चढ़ते हुए दरिया को उतर जाने दे.


हम जमीं वाले युहीं ख़ाक में मिल जाते हैं
आसमां तक कभी अपनी भी नज़र जाने दे.


दिन के ढलते ही खयालों में चला आता है
शाम ढलते ही जो कहता था कि घर जाने दे.


---देवेंद्र गौतम 

थोड़ी हरकत है.....

थोड़ी हरकत है, जान बाकी है.
जिंदगी की उड़ान बाकी है.

सारे कुनबों को दफ्न कर डाला
एक ही खानदान बाकी है.

बस्तियों का सुराग देने को
फूस का इक मकान बाकी है.

कोई राधा तो खिंच के आएगी
अभी बंशी में तान बाकी है.

वक़्त ने भर दिया जरूर मगर
जख्म का इक निशान बाकी है.

उनकी मूछें तो झुक गयीं गौतम
फिर भी कुछ आन-बान बाकी है.

----देवेंद्र गौतम 

बोझ बेमंजरी का

बोझ बेमंजरी का ढोने दे.
खुश्क आखों को कुछ भिंगोने दे.

हम भी चेहरा बदल के निकलेंगे
शाम ढलने दे, रात होने दे.

उसके तलवों में जान आएगी
एक कांटा जरा चुभोने दे.

सब्ज़ हो जाएगी जमीं इक दिन
आसमानों को सुर्ख होने दे.

हर नई बात मान लें कैसे
कुछ रिवाजों का बोझ ढोने दे.


----देवेन्द्र गौतम

आते हुए तूफ़ान को.....

आते हुए तूफ़ान को छूने की जिद न कर.
रहने दे आसमान को छूने की जिद न कर.


रह-रह के टीसता है मेरी उंगलियों का जख्म
अब तीर और कमान को छूने की जिद न कर.


मलवे में दफ्न होंगी किस-किस की ख्वाहिशें
उजड़े हुए मकान को छूने की जिद न कर.


कडवी है कि मीठी है जैसी भी है अपनी है
नाहक मेरी जुबान को छूने की जिद न कर.


तुझको पता है जो कहेंगे झूट कहेंगे
अब गीता और कुरआन को छूने की जिद न कर.


----देवेन्द्र गौतम

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2010

कुछ रोज आसपास रहे.....

कुछ रोज आसपास रहे, फिर कहां गए. 
खुशरंग जिंदगी के मनाज़िर कहां गए.

बातिन में भी नहीं हैं बज़ाहिर कहां गए.
जिनकी मुझे तलाश है आखिर कहां गए.

महरूमियों के दर पे खड़े सोचते हैं हम 
वो हौसले हयात के आखिर कहां गए.

हर गाम पूछने लगीं सदरंग मंजिलें
बेकैफ रास्तों के मुसाफिर कहां गए.

लज्ज़त-नवाज़ शाख दरख्तों से क्या हुई 
नग्मे सुना रहे थे जो ताइर कहां गए.

आवाज़ आ रही है अभी तक हयात की 
अबके कज़ा-परस्त मुजाविर कहां गए.

जज्बों के नाम पर जो उठाते थे रंजिशें 
बज्मे-जहां से आज वो शाइर कहां गए.

अबतक हिसारे-शह्र में सबकुछ वही तो है  
जो सहर कर रहे थे वो साहिर कहां गए.

हर शख्स बिक रहा है यहां कौड़ियों के मोल
गौतम जो कल तलक थे नवादिर कहां गए. 

---देवेंद्र गौतम

शनिवार, 13 फ़रवरी 2010

उतर चुकें हैं सभी.....

उतर चुकें हैं सभी इस कदर जलालत पर.
कोई सलाख के पीछे कोई जमानत पर.

यहां किसी से उसूलों की बात मत करना
बिका हुआ है हरेक सख्स अपनी कीमत पर.

यकीन मानो कि सूरज पनाह मांगेगा
उतर गया कोई जर्रा अगर बगावत पर.

हुआ यही कि खुद अपना वजूद खो बैठा
वो जिसने दबदबा कायम किया था कुदरत पर.

अब तो इ-मेल पे होती है गुफ्तगू अपनी
 उडाता क्यों है कबूतर कोई मेरी छत पर.

किया भरोसा तो खुद अपने बाजुओं पे किया
हरेक जंग लड़ी हमने अपनी ताक़त पर.

लगा हुआ है अभी दांव पर हमारा वजूद
ये जंग जीतनी होगी किसी भी कीमत पर.


----देवेन्द्र गौतम

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010

हादिसा ऐसा.....

हादिसा ऐसा कि हर मौसम यहां खलने लगे.
बारिशों की बात निकले और दिल जलने लगे.

फितरतन मुश्किल था लेकिन जो हमें बख्शा गया
रफ्ता-रफ्ता हम उसी माहौल में ढलने लगे.

काश! ऐसा हो कलम की नोक बन जाये उफक
वक़्त का सूरज मेरी तहरीर में ढलने लगे.

अक्ल की उंगली पकड़ ले, दिल के आंगन से निकल
फिर कोई ख्वाहिश अगर घुटनों के बल चलने लगे.

दो घङ़ी मोहलत न दे ये गर्दिशे-शामो-सहर
राहरौ ठहरे अगर तो रहगुज़र चलने लगे.


----देवेंद्र गौतम  

बुधवार, 10 फ़रवरी 2010

हरेक सांस में......

हरेक सांस में आता है गाम-गाम धुआं.
बदल के रख दो मेरी जिंदगी का नाम धुआं.

बहुत करीब है जैसे घुटन की रात कोई
उड़ा रही है मेरी बेबसी की शाम धुआं.

हरेक सम्त है कुहरा घना जिधर देखो
हुआ है आज तो जैसे कि बेलगाम धुआं.

किसी के अश्क बहे बोझ कम हुआ दिल का
चलो कि आज तो आया किसी के काम धुआं.

कहीं पे बैठ के कुछ दम लगा कि चैन मिले
उड़ा कभी-कभी वहशी जहाँ के नाम धुआं.

वो कौन लोग थे जो खो गए खलाओं में
गरीब जिस्म का है आखरी मुकाम धुआं.

कहां -कहां की फ़ज़ा याद आ गयी गौतम
ब-वक्ते-शाम जो देखा है नंगे-शाम धुआं.

.........देवेंद्र गौतम  

सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

पहलू बदलके पूछते हैं......

पहलू बदलके पूछते हैं राहबर से हम.
गाड़ी खड़ी है जाम में निकलें किधर से हम.

संजीवनी की खोज सफल हो चुकी है अब
कमतर दिखाई देंगे कुछ अपनी उमर से हम.

बस्ती के हर मकान की बुनियाद हिल चुकी
अब कितने खाक-ओ-खून पे निकलेंगे घर से हम।

पेचीदगी बहुत है हमारी जुबान में
काटों की बात करते हैं फूलों के डर से हम.

जाओगे दूर मुझसे तो जाओगे तुम कहां
रख लेंगे तुझको बांधके अपनी नज़र से हम.

जिसपर किसी के पांव पड़े हों न आज तक
गुजरेंगे बार-बार उसी रहगुजर से हम.

जिस रोज हमपे खुल गयी असरारे-जिंदगी
दुनिया को देखने लगे अपनी नज़र से हम.

कोई खुली किताब सा आया है सामने
पन्ने पलट के चाहें अब पढ़ लें जिधर की हम.

........देवेंद्र गौतम