सर पे न यूं बिठाइए सरदार समझकर.
कूड़े में डाल आइए बेकार समझकर
रावण का वो वंशज है, पता बाद में चला
पूजा था जिसे राम का अवतार समझकर
सर पे न यूं बिठाइए सरदार समझकर.
कूड़े में डाल आइए बेकार समझकर
रावण का वो वंशज है, पता बाद में चला
पूजा था जिसे राम का अवतार समझकर
कथनी-करनी एक हो जिसकी, ऐसी इक तसवीर बनो.
सबके पांव में बेड़ी डाली, खुद की भी जंजीर बनो.
कब्र में लटके पांव हैं लेकिन, फिर भी कुर्सी की लालच
हमको अग्निवीर बनाया तुम भी अग्निवीर बनो.