समर्थक

शनिवार, 20 फ़रवरी 2010

बोझ बेमंजरी का

बोझ बेमंजरी का ढोने दे.
खुश्क आखों को कुछ भिंगोने दे.

हम भी चेहरा बदल के निकलेंगे
शाम ढलने दे, रात होने दे.

उसके तलवों में जान आएगी
एक कांटा जरा चुभोने दे.

सब्ज़ हो जाएगी जमीं इक दिन
आसमानों को सुर्ख होने दे.

हर नई बात मान लें कैसे
कुछ रिवाजों का बोझ ढोने दे.


----देवेन्द्र गौतम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें