थोड़ी हरकत है, जान बाकी है.
जिंदगी की उड़ान बाकी है.
सारे कुनबों को दफ्न कर डाला
एक ही खानदान बाकी है.
बस्तियों का सुराग देने को
फूस का इक मकान बाकी है.
कोई राधा तो खिंच के आएगी
अभी बंशी में तान बाकी है.
वक़्त ने भर दिया जरूर मगर
जख्म का इक निशान बाकी है.
उनकी मूछें तो झुक गयीं गौतम
फिर भी कुछ आन-बान बाकी है.
----देवेंद्र गौतम
जिंदगी की उड़ान बाकी है.
सारे कुनबों को दफ्न कर डाला
एक ही खानदान बाकी है.
बस्तियों का सुराग देने को
फूस का इक मकान बाकी है.
कोई राधा तो खिंच के आएगी
अभी बंशी में तान बाकी है.
वक़्त ने भर दिया जरूर मगर
जख्म का इक निशान बाकी है.
उनकी मूछें तो झुक गयीं गौतम
फिर भी कुछ आन-बान बाकी है.
----देवेंद्र गौतम
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब
अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें