समर्थक

गुरुवार, 31 मार्च 2011

अपने जैसों की मेजबानी में

अपने जैसों की मेजबानी में.
लुत्फ़ आता है लामकानी में.


हर सुखनवर है अब रवानी में.
कुछ नई बात है कहानी में.


उसने सदियों की दास्तां कह दी
एक लम्हे की बेज़ुबानी में.



यूं भी बुझती है तिश्नगी अपनी
जिस्म सहरा में जान पानी में.


जो ज़मीं की तलाश में निकले
खो गए शहरे-आसमानी में.


----देवेंद्र गौतम 

4 टिप्‍पणियां:

  1. उसने सदियों की दास्ताँ कह दी
    एक लम्हे की बेज़ुबानी में.
    यूँ भी बुझती है तिश्नगी अपनी
    जिस्म सहरा में जान पानी में....

    सभी शेर एक से बढ़कर एक.....
    वाह!.......
    क्या लाजवाब ग़ज़ल कही है.

    जवाब देंहटाएं
  2. उसने सदियों की दास्ताँ कह दी
    एक लम्हे की बेज़ुबानी में.

    लाजवाब ग़ज़ल ....

    जवाब देंहटाएं
  3. उसने सदियों की दास्ताँ कह दी
    एक लम्हे की बेज़ुबानी में.

    behtareen !!!!!!!

    is se aage koi lafz nahin hai mere pas

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें