कभी फलक, कभी उड़ते हुए परिंदे सी.
ख़ुशी मिली है मुझे बारहा न मिलने सी.
शज़र का क्या है के पत्ते भी हिल नहीं पाए
हवा चली थी किसी परकटे परिंदे सी.
हम अपने घर में भी रहते हैं बनके परदेसी.
न फर्क जीने का रहता है और न मरने का
सभी के सामने आती है इक घडी ऐसी.
वो हमको जिनकी बुलंदी पे नाज़ था इक दिन
इमारतें भी वो लगने लगी हैं मलवे सी.
मिली है बारहा रातों की तीरगी में मुझे
वो रौशनी के भटकते हुए कबीले सी.
---देवेंद्र गौतम
---देवेंद्र गौतम
वाह देवेन्द्र भाई वाह| क्या खूब ग़ज़ल और काफिया की बेहतरीन नज़ीर पेश की है आपने| बहुत बहुत बधाई देवेन्द्र भाई साब|
जवाब देंहटाएंवो हमको जिनकी बुलंदी पे नाज़ था इक दिन इमारतें भी वो लगने लगी हैं मलवे सी.
जवाब देंहटाएंkya bat hai
insan ki pooree zindagi ka nichor hai is akele sher men
bahut khoob !
न फर्क जीने का रहता है और न मरने का
जवाब देंहटाएंसभी के सामने आती है इक घडी ऐसी.
बहुत खूब कहा है आपने .......।
शज़र का क्या है के पत्ते भी हिल नहीं पाए
जवाब देंहटाएंहवा चली थी किसी परकटे परिंदे सी.
waah...kya baat hai
किसी के घर का पता कौन किसको बतलाये
जवाब देंहटाएंहम अपने घर में भी रहते हैं बनके परदेसी
ज़िंदगी को उसी की ज़बान में
बात करने का हुनर ,,
यानि आपका तर्ज़ ए बयाँ ....
वाह !
खूबसूरत ग़ज़ल !!
किसी के घर का पता कौन किसको बतलाये
जवाब देंहटाएंहम अपने घर में भी रहते हैं बनके परदेसी.
न फर्क जीने का रहता है और न मरने का
सभी के सामने आती है इक घडी ऐसी.
बहुत खूब...बहुत खूब....बहुत खूब....