गिर्दाबे-खौफ दिल की नदी से हटा दिया.
जज़्बों की कश्तियों को किनारे लगा दिया.गुमराह जिंदगी ने मुझे और क्या दिया.
खुद ही मिली न मुझको ही मेरा पता दिया.
मुझको मेरी अना से भी ऊंचा उठा दिया.
फिर तीरे-तंज़ आपने मुझपर चला दिया.
ऐ अब्रे-बेमिसाल नवाजिश का शुक्रिया!
दिल पे ग़मो का तूने जो कुहरा घना दिया.
मैंने तो चंद रंग बिखेरे थे प्यार में
तुमने उन्हें तिलिस्मे-तमाशा बना दिया.
पूछा जो जिंदगी की हकीकत तो चुप रहे
इक मुश्ते खाक लेके हवा में उड़ा दिया.
अब उम्रभर भटकना है ग़ज़लों के दश्त में
तुमने ग़ज़ब किया मुझे शायर बना दिया.
जिस आईने ने रोज सवांरा बहुत उन्हें
उसको उन्हीं के अक्स ने धुंधला बना दिया.
----देवेंद्र गौतम
बहुत बढ़िया गौतम जी.
जवाब देंहटाएंअब उम्रभर भटकना है ग़ज़लों के दश्त में
तुमने ग़ज़ब किया मुझे शायर बना दिया.
salaam.
गुमराह जिंदगी ने मुझे और क्या दिया.
जवाब देंहटाएंखुद ही मिली न मुझको ही मेरा पता दिया.
मुझको मेरी अना से भी ऊंचा उठा दिया.
फिर तीरे-तंज़ आपने मुझपर चला दिया.
khoobsoorat matle se aaghaz aur zindagee ki haqeeqaton ko bayaan kartee hue utani hi khbbsoorati se ghazal ka anjam bhi hua .
nek khwahishat
ऐ अब्रे-बेमिसाल नवाजिश का शुक्रिया
जवाब देंहटाएंदिल पे ग़मो का तूने जो कुहरा घना दिया
बहुत शानदार
और क़ाबिल ए ज़िक्र अश`आर से सजी ग़ज़ल ...
बहुत खूब !!
गुमराह जिंदगी ने मुझे और क्या दिया.
जवाब देंहटाएंखुद ही मिली न मुझको ही मेरा पता दिया.
लाजवाब.....लाजवाब....लाजवाब.
ऐ अब्रे-बेमिसाल नवाजिश का शुक्रिया
जवाब देंहटाएंदिल पे ग़मो का तूने जो कुहरा घना दिया
इस शुक्रिया में हमारा भी शुक्रिया शामिल कर लीजिये ......!!
अहा...कमाल....
जवाब देंहटाएंबहुत खूब...
जवाब देंहटाएंतारीफ के लिए शब्द नहीं हैं मेरे पास, बस इतना ही कहूँगा कि "क्या बात क्या बात क्या बात..."