समर्थक

रविवार, 24 जुलाई 2011

खुदी के हाथ से निकला........

खुदी के हाथ से निकला तो फिर हलाक हुआ.
कफे-गुरूर में हर शख्स जेरे-खाक हुआ.

हरेक तर्ह की आबो-हवा से गुजरा हूं
ये और बात तेरी रहगुजर में खाक हुआ.


वो रातो-रात चमकने लगा सितारों सा 
उसे तराशने वाला भी ताबनाक हुआ.

ये कच्चे धागों का बंधन है या तमाशा है
अभी-अभी हुई शादी अभी तलाक हुआ.

मैं उससे अपनी तबाही का सबब पूछुंगा
अगर कभी मुझे मिलने का इत्तिफाक हुआ.

तलब की आखिरी मंजिल अजीब मंजिल है
कि  इस मुकाम पर जो पहुंचा वो हलाक हुआ.

मुहब्बतें मिलीं मुझको न नफरतें गौतम
अजीब रंग में दामन जुनू का चाक हुआ.

-----देवेंद्र गौतम  

16 टिप्‍पणियां:

  1. मैं उससे अपनी तबाही का सबब पूछुंगा
    अगर कभी मुझे मिलने का इत्तिफाक हुआ.
    बहुत खुबसूरत ग़ज़ल मुबारक हो .....

    जवाब देंहटाएं
  2. मैं उससे अपनी तबाही का सबब पूछुंगा
    अगर कभी मुझे मिलने का इत्तिफाक हुआ...

    बहुत खूब ... क्या शेर निकाले हैं जनाब ... सुभान अल्ला ... दिल करता है सभी शेर एक एक कर के कोट कर दूं ...

    जवाब देंहटाएं
  3. हर शेर अच्छे ,खूबसूरत ग़ज़ल..बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  4. ये कच्चे धागों का बंधन है या तमाशा है
    अभी-अभी हुई शादी अभी तलाक हुआ.
    bahut khoob
    poori gazal khoobsoorat

    जवाब देंहटाएं
  5. अच्छी ग़जल ..सभी शेर अच्छे ..मेरी पसंद ..हरेक तरह की आबो-हवा से गुजरा हूँ,........बधाई !

    जवाब देंहटाएं
  6. वो रातो-रात चमकने लगा सितारों सा
    उसे तराशने वाला भी ताबनाक हुआ.

    बहुत खूबसूरत गज़ल ..

    जवाब देंहटाएं
  7. ये कच्चे धागों का बंधन है या तमाशा है
    अभी-अभी हुई शादी अभी तलाक हुआ.
    मैं उससे अपनी तबाही का सबब पूछुंगा
    अगर कभी मुझे मिलने का इत्तिफाक हुआ.


    खूबसूरत ग़ज़ल...

    जवाब देंहटाएं
  8. मैं उससे अपनी तबाही का सबब पूछुंगा
    अगर कभी मुझे मिलने का इत्तिफाक हुआ.

    हर शेर उम्दा....एक से बढकर एक......

    जवाब देंहटाएं
  9. हरेक तर्ह की आबो-हवा से गुजरा हूं
    ये और बात तेरी रहगुजर में खाक हुआ..behtarin sher roopi pholon se bana gazal ka khobsurat guldasta..bahut bahut badhai

    जवाब देंहटाएं
  10. कफे-गुरूर में हर शख्स जेरे-खाक हुआ

    इसी खूबसूरत मिसरे से आगे बढ़ते हुए
    पूरी ग़ज़ल की ख़ूबसूरती से वाक़िफ होता गया हूँ
    पिछले ज़माने में 'सौती क़ाफ़िया' ग़ज़लों की भी
    एक अपनी रवायत रही है
    वैसा ही इक अहसास होना,, अच्छा लगा...
    मुबारकबाद .

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ख़ूबसूरत और उम्दा ग़ज़ल लिखा है आपने! हर एक शेर लाजवाब है!

    जवाब देंहटाएं
  12. मैं उससे अपनी तबाही का सबब पूछुंगा
    अगर कभी मुझे मिलने का इत्तिफाक हुआ.
    तलब की आखिरी मंजिल अजीब मंजिल है
    कि इस मुकाम पर जो पहुंचा वो हलाक हुआ.
    बेहतरीन गज़ल ...!!

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत खूब ... क्या शेर निकाले हैं जनाब .

    जवाब देंहटाएं
  14. मैं उससे अपनी तबाही का सबब पूछुंगा
    अगर कभी मुझे मिलने का इत्तिफाक हुआ.
    क्या बात है.....गजब .....

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें