कितना भी लाल पीला हो सोहबत नहीं करते.
हम डूबते सूरज की इबादत नहीं करते.
इस दर्ज़ा तो ऐ दोस्त! हिमाक़त नहीं करते.
सूरज से जुगनुओं की तिजारत नहीं करते.
इतना दबे हुए हैं किताबों के बोझ से
इस दौर के बच्चे भी शरारत नहीं करते.
रह जाते हैं सब खूबियां अपनी समेटकर
जो लोग अपने फन की तिजारत नहीं करते.
जो लोग आप लिखते हैं किस्मत की इबारत
हांथों की लकीरों की शिकायत नहीं करते.
बागी जिन्हें समझती है दुनिया वो दरअसल
मिल-बांट के खाते हैं बगावत नहीं करते.
फिर क्यों न मानते वो हमारी हरेक बात
हम कर के दिखाते हैं नसीहत नहीं करते.
----देवेंद्र गौतम
हम डूबते सूरज की इबादत नहीं करते.
इस दर्ज़ा तो ऐ दोस्त! हिमाक़त नहीं करते.
सूरज से जुगनुओं की तिजारत नहीं करते.
इतना दबे हुए हैं किताबों के बोझ से
इस दौर के बच्चे भी शरारत नहीं करते.
रह जाते हैं सब खूबियां अपनी समेटकर
जो लोग अपने फन की तिजारत नहीं करते.
जो लोग आप लिखते हैं किस्मत की इबारत
हांथों की लकीरों की शिकायत नहीं करते.
बागी जिन्हें समझती है दुनिया वो दरअसल
मिल-बांट के खाते हैं बगावत नहीं करते.
फिर क्यों न मानते वो हमारी हरेक बात
हम कर के दिखाते हैं नसीहत नहीं करते.
----देवेंद्र गौतम
कितना भी लाल पीला हो सोहबत नहीं करते.
जवाब देंहटाएंहम डूबते सूरज की इबादत नहीं करते.
इस शेर को पढ़ कर लगा था कि ये तो बड़े स्वार्थीपन वाली बात हो गई...मगर फिर समझा कि ये दुनिया के लिए कहा गया है ..दुनिया सिर्फ चढ़ते सूरज को ही सलाम करती है ...सारी गजल बहुत अच्छी लगी ...
badhiya sher nikale hain, badhai!
जवाब देंहटाएंइतना दबे हुए हैं किताबों के बोझ से
जवाब देंहटाएंइस दौर के बच्चे भी शरारत नहीं करते.
वाह!वाह!!
बहुत ही वज़नदार बात कही है .
बहुत उम्दा ग़ज़ल .
वाह ... बहुत खूब ...हमेशा की तरह लाजवाब प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंbahut khoob kaha aapne.
जवाब देंहटाएं