दम लेने को एक ठिकाना ढूँढ रही है.
अपनी गाड़ी जाने कब से बेपटरी है.
हमने बांध लिया है सारी नदियों को
इसीलिए जीवन की नैया डूब रही है.
बस जायें जिस देस में लेकिन कुछ नस्लों तक
अपनी मिटटी की खुशबू बाकी रहती है.
बेमकसद परदेस की खाक नहीं छानी
हमने अपनी मिटटी की खुशबू बांटी है.
उन आंखों ने ख्वाब बहुत देखे होंगे
जिन आंखों में 'नीर भरी दुःख की बदली' है.
अपने दिल की धड़कन पर काबू रखना
चलते-चलते सूई घडी की रुक जाती है.
खून रगों में दौड़ रहा है कुछ ऐसे
जिस्म के अंदर जैसे एक नदी बहती है.
आवारा बादल मंडराते रहते हैं
धरती अपने मरकज़ पर कायम रहती है.
मतलब की दुनिया है गौतम, क्या समझे!
हर नेकी में पोशीदा थोड़ी सी बदी है.
---देवेंद्र गौतम
अपनी गाड़ी जाने कब से बेपटरी है.
हमने बांध लिया है सारी नदियों को
इसीलिए जीवन की नैया डूब रही है.
बस जायें जिस देस में लेकिन कुछ नस्लों तक
अपनी मिटटी की खुशबू बाकी रहती है.
बेमकसद परदेस की खाक नहीं छानी
हमने अपनी मिटटी की खुशबू बांटी है.
उन आंखों ने ख्वाब बहुत देखे होंगे
जिन आंखों में 'नीर भरी दुःख की बदली' है.
अपने दिल की धड़कन पर काबू रखना
चलते-चलते सूई घडी की रुक जाती है.
खून रगों में दौड़ रहा है कुछ ऐसे
जिस्म के अंदर जैसे एक नदी बहती है.
आवारा बादल मंडराते रहते हैं
धरती अपने मरकज़ पर कायम रहती है.
मतलब की दुनिया है गौतम, क्या समझे!
हर नेकी में पोशीदा थोड़ी सी बदी है.
---देवेंद्र गौतम
बहुत ही सुन्दर ग़ज़ल,आभार.
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दर ग़ज़ल.!.!.
जवाब देंहटाएंहमने बांध लिया है सारी नदियों को
जवाब देंहटाएंइसीलिए जीवन की नैया डूब रही है.
बहुत खूब! सामयिक मुद्दों पर बढ़िया अशआर
बहुत सही सार्थक प्रस्तुति . आभार मासूम बच्चियों के प्रति यौन अपराध के लिए आधुनिक महिलाएं कितनी जिम्मेदार? रत्ती भर भी नहीं . .महिलाओं के लिए एक नयी सौगात WOMAN ABOUT MAN
जवाब देंहटाएं