समर्थक

बुधवार, 2 मार्च 2011

उजड़े हुए खुलूस का.....

उजड़े हुए खुलूस का मंज़र करीब है.
यानी अब इस जगह से मेरा घर करीब है.


जिन हादसों ने मोम को पत्थर बना दिया
उन हादसों की आंच मुक़र्रर करीब है.


लिपटी हुई हैं बर्फ की चादर में ख्वाहिशें
शायद दहकते जिस्म का बिस्तर करीब है.


हालांकि कुर्बतों का कोई सिलसिला नहीं
इक शख्स है कि दूर भी रहकर करीब है.


अब रेज़ा-रेज़ा हो चुकीं परछाइयां तमाम
यानी बरहना धूप का खंज़र करीब है.


अब मेरे चारो ओर है मायूसियों का जाल
सहरा करीब है.. न समंदर करीब है.


आईन-ए-यकीन को गौतम बचा के रख
वहमो-गुमां का सरफिरा पत्थर करीब है.


----देवेन्द्र गौतम

4 टिप्‍पणियां:

  1. आदरणीय देवेन्द्र गौतम जी
    सादर सस्नेहाभिवादन !


    उजड़े हुए खुलूस का मंज़र करीब है
    यानी अब इस जगह से मेरा घर करीब है



    आईना-ए-यकीन को गौतम बचा के रख
    वहमो-गुमां का सरफिरा पत्थर करीब है


    मतले से ले'कर मक़्ते तक बेहतरीन !
    मुबारकबाद !
    ♥ महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं ! ♥
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  2. हालांकि कुर्बतों का कोई सिलसिला नहीं
    इक शख्स है कि दूर भी रहकर करीब है

    bahut khoob !
    matla bhi bahut umda hai !

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी शेर एक से बढ कर एक हैं। गौतम जी को बधाई।

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें