समर्थक

बुधवार, 30 मार्च 2011

धुंध में गुम एक लंबे खौफ के.....

धुंध में गुम एक लंबे खौफ के पहरे में था.
उम्र भर मैं गर्दिशे-हालात के कमरे में था.

कांपते थे पांव और आंखें भी थीं सहमी हुईं 
हर कदम पर वो किसी अनजान से खतरे में था. 

ढूंढती फिरती थी दुनिया हर बड़े बाज़ार में  
वो गुहर आंखों से पोशीदा किसी कचरे में था.

मुन्तजिर जिसके लिए दिल में कई अरमान थे
उम्र भर वो तल्खिये-हालात के कुहरे में था.

गौर से देखा तो आंखें बंद कर लेनी पड़ीं
गम का एक सैलाब सा हंसते हुए चेहरे में था.
-----देवेंद्र गौतम 


4 टिप्‍पणियां:

  1. गौर से देखा तो आंखें बंद कर लेनी पड़ीं
    गम का एक सैलाब सा हंसते हुए चेहरे में था.

    kyaa baat hai !
    bahut umda !

    जवाब देंहटाएं
  2. मुन्तजिर जिसके लिए दिल में कई अरमान थे
    उम्र भर वो तल्खिये-हालात के कुहरे में था.
    waah... bahut hi khoob likha hai

    जवाब देंहटाएं
  3. हर लम्हा टूटती हुई......apni yah rachna vatvriksh ke liye rasprabha@gmail.com per bhejiye parichay tasweer aur blog link ke saath

    जवाब देंहटाएं
  4. वाह ...बहुत ही खूबसूरत शब्‍द रचना ।

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें