समर्थक

गुरुवार, 12 जुलाई 2012

देवता जितने भी थे पत्थर के थे

कुछ ज़मीं के और कुछ अम्बर के थे.
अक्स  सारे  डूबते  मंज़र  के  थे.

कुछ इबादत का सिला मिलता न था
देवता जितने भी थे पत्थर के थे.

दिल में कुछ, होठों पे कुछ, चेहरे पे कुछ
किस कदर मक्कार हम अंदर के थे.


खुल के कुछ कहने की गुंजाइश न थी
हम निशाने पर किसी खंज़र के थे.

आस्मां को नापना मुश्किल न था
फ़िक्र में हमलोग बालो-पर के थे.

उलझनों में इस कदर जकड़े थे हम
हम न दफ्तर के न अपने घर के थे.

तोड़ डाली वक़्त ने सारी अकड़
तेज़ वर्ना हम भी कुछ तेवर के थे.

-----देवेंद्र गौतम



7 टिप्‍पणियां:

  1. दिल में कुछ, होठों पे कुछ, चेहरे पे कुछ
    किस कदर मक्कार हम अंदर के थे.

    खुल के कुछ कहने की गुंजाइश न थी
    हम निशाने पर किसी खंज़र के थे.

    बहुत खूब ...बढ़िया गज़ल

    जवाब देंहटाएं
  2. उलझनों में इस कदर जकड़े थे हम
    हम न दफ्तर के न अपने घर के थे.

    तोड़ डाली वक़्त ने सारी अकड़
    तेज़ वर्ना हम भी कुछ तेवर के थे.

    वाह ... अनुपम प्रस्‍तुति।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत दिनों बाद एक खू़बसूरत ग़ज़ल पढ़ने को मिली..

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें