समर्थक

गुरुवार, 23 अगस्त 2012

आखरी सांस बचाकर रखना

एक उम्मीद लगाकर रखना.
दिल में कंदील जलाकर रखना.

कुछ अकीदत तो बचाकर रखना.
फूल थाली में सजाकर रखना.

जिंदगी साथ दे भी सकती है
आखरी सांस बचाकर रखना.

पास कोई न फटकने पाए
धूल रस्ते में उड़ाकर रखना.

ये इबादत नहीं गुलामी है
शीष हर वक़्त झुकाकर रखना.

लफ्ज़ थोड़े, बयान सदियों का
जैसे इक बूंद में सागर रखना.

भीड़ से फर्क कुछ नहीं पड़ता
अपनी पहचान बचाकर रखना

----देवेंद्र गौतम


7 टिप्‍पणियां:


  1. एक उम्मीद ..'
    क्या बात है!
    बहुत खूब कही है गज़ल आप ने.






    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बढ़िया देवेन्द्र जी....
    आभार..
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. जिंदगी साथ दे भी सकती है
    आखरी सांस बचाकर रखना.

    Kayi saansen bacha ke rakhee theen,lekin kaam na aayeen!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर गज़ल...
    --- दूसरा शे'र ...हुश्ने मतला है ...

    जवाब देंहटाएं
  5. भीड़ से फर्क कुछ नहीं पड़ता
    अपनी पहचान बचाकर रखना

    वाह ... बेहतरीन भाव

    जवाब देंहटाएं
  6. जिंदगी साथ दे भी सकती है
    आखरी सांस बचाकर रखना.

    गज़ब की कसक है इस शेर में.जैसे कलेजा निकाल कर रख दिया हो. पूरी ग़ज़ल अच्छी है लेकिन यह शेर तो हासिल-ग़ज़ल है. मेरी बधाई स्वीकार करें.

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें