लुटेरों की निगहबानी में रहना.
तुम अपने घर की दरबानी में रहना.
अगर इस आलमे-फानी में रहना.
तो बनकर बुलबुला पानी में रहना.
शरीयत कौन देता है किसी का
नमक बनकर नमकदानी में रहना.
यही हासिल है शायद जिंदगी का
हमेशा लाभ और हानि में रहना.
ये रहना भी कोई रहना है यारब!
जहां रहना परेशानी में रहना.
बनाना मछलियों का एक दस्ता
मगर से वैर कर पानी में रहना.
कुछ ऐसे दोस्ती अपनी निभाना
पड़े दुश्मन को हैरानी में रहना.
तुम्हारे शह्र में रहने से अच्छा
कहीं जाकर बयाबानी में रहना.
----देवेंद्र गौतम
तुम अपने घर की दरबानी में रहना.
अगर इस आलमे-फानी में रहना.
तो बनकर बुलबुला पानी में रहना.
शरीयत कौन देता है किसी का
नमक बनकर नमकदानी में रहना.
यही हासिल है शायद जिंदगी का
हमेशा लाभ और हानि में रहना.
ये रहना भी कोई रहना है यारब!
जहां रहना परेशानी में रहना.
बनाना मछलियों का एक दस्ता
मगर से वैर कर पानी में रहना.
कुछ ऐसे दोस्ती अपनी निभाना
पड़े दुश्मन को हैरानी में रहना.
तुम्हारे शह्र में रहने से अच्छा
कहीं जाकर बयाबानी में रहना.
----देवेंद्र गौतम
बहुत बढ़िया गजल
जवाब देंहटाएंएक-एक शेर लाजवाब है...
शानदार...
:-)
बनाना मछलियों का एक दस्ता
जवाब देंहटाएंमगर से वैर कर पानी में रहना.
वाह देवेन्द्र जी ... गज़ब के शेर निकाले हैं आपने ... और क्या लफ़्ज़ों का इस्तेमाल है ... भई सुभान अल्ला ...
पूरी गज़ल लाजवाब ...
bahut khoob!
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ग़ज़ल
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया ...
जवाब देंहटाएंआपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार १८/९/१२ को चर्चा मंच पर चर्चाकारा राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका चर्चा मच पर स्वागत है |
जवाब देंहटाएंआपकी इस उत्कृष्ट प्रविष्टि की चर्चा कल मंगलवार १८/९/१२ को चर्चा मंच पर चर्चाकारा राजेश कुमारी द्वारा की जायेगी आपका चर्चा मच पर स्वागत है |
जवाब देंहटाएं
जवाब देंहटाएंतुम्हारे शह्र में रहने से अच्छा
कहीं जाकर बयाबानी में रहना.
एक सशक्त हस्ती को पढवाया चर्चा मंच ने शुक्रिया दोनों का .
Read more: http://www.gazalganga.in/2012/09/blog-post.html#ixzz26mSkOomw
achchi gajal hai
जवाब देंहटाएं