हक मिलता मांगने से तो लफड़ा नहीं करते.
हम तो तमाशबीं थे तमाशा नहीं करते.
लफ़्ज़ों के हेर-फेर का धंधा नहीं करते.
हम खुल के बोलते हैं कि पर्दा नहीं करते.
मेहमां बना के रखते हैं अपनी ज़मीन पर
हम अपने दुश्मनों को भी रुसवा नहीं करते.
जो बांटते हैं रौशनी सारे जहान को
जलते हुए दिये को बुझाया नहीं करते.
जो बात जिस जगह की है रखते हैं हम वहीं
हर बात हर किसी को बताया नहीं करते.
आईना हर किसी को दिखाते हैं हम, मगर
कीचड कभी किसी पे उछाला नहीं करते.
अपनी हदों को जानते हैं हम इसीलिए
मुट्ठी में आस्मां को समेटा नहीं करते.
---देवेंद्र गौतम
हम अपने दुश्मनों को भी रुसवा नहीं करते ||
जवाब देंहटाएंबहुत बढ़िया भाई जी-
रांची में हम सब ११-१२ अक्तूबर को मिल सकते हैं क्या-
अन्यथा धनबाद में कार्यक्रम कर सकते हैं-
श्यामल सुमन जी जमशेदपुर में हैं-
उनकी और से भी सहयोग मिल रहा है |
वाह ... बहुत खूब।
जवाब देंहटाएंभाई रविकर जी! कुछ और मित्रों की सहमति आ जाये फिर तय कर लेंगे
जवाब देंहटाएंलफ़्ज़ों के हेर-फेर का धंधा नहीं करते.
जवाब देंहटाएंहम खुल के बोलते हैं कि पर्दा नहीं करते.
आईना हर किसी को दिखाते हैं हम, मगर
कीचड कभी किसी पे उछाला नहीं करते.
बहुत बढ़िया शेर
मेहमां बना के रखते हैं अपनी ज़मीन पर
जवाब देंहटाएंहम अपने दुश्मनों को भी रुसवा नहीं करते.
अपनी हदों को जानते हैं हम इसीलिए
मुट्ठी में आस्मां को समेटा नहीं करते.
WAH BAHOT HI UMDA SHER.... laajawab..!!
bahut khoob...kaha..
जवाब देंहटाएं