समर्थक

शनिवार, 19 फ़रवरी 2011

सहने दिल में..........

सहने-दिल में जुल्मते-शब की निशानी भी नहीं.
चांदनी रातों की हमपे मेहरबानी भी नहीं.

ढूंढता हूं धुंद में बिखरे हुए चेहरों को मैं
यूं किसी सूरज पे अपनी हुक्मरानी भी नहीं.

ताके-हर-अहसास पर पहुंचा करे शामो-सहर
खौफ की बिल्ली अभी इतनी सयानी भी नहीं.

किस्सा-ए-पुरकैफ का रंगीन लहजा जा चुका
अब किताबे-ज़ीस्त में सादा-बयानी भी नहीं.

याद भी आती नहीं पिछले ज़माने की हमें
और मेरे होठों पे अब कोई कहानी भी नहीं.

कल तलक सारे जहां की दास्तां कहता था मैं
आज तो होठों पे खुद अपनी कहानी भी नहीं.

कोशिशे-परवाज़ की गौतम हकीकत क्या कहें
आजकल अपने परों में नातवानी भी नहीं.


----देवेन्द्र गौतम

3 टिप्‍पणियां:

  1. कल तलक सारे जहां की दास्तां कहता था मैं
    आज तो होठों पे खुद अपनी कहानी भी नहीं

    क्या बात है !बहुत ख़ूब !

    जवाब देंहटाएं
  2. कल तलक सारे जहां की दास्तां कहता था मैं
    आज तो होठों पे खुद अपनी कहानी भी नहीं.
    कोशिशे-परवाज़ की गौतम हकीकत क्या कहें
    आजकल अपने परों में नातवानी भी नहीं.
    ...yatharth ke dharatal par gahre marm ko chhuti gajal... ...'haardik shubhkamna
    .

    जवाब देंहटाएं
  3. किस्सा-ए-पुरकैफ का रंगीन लहजा जा चुका
    अब किताबे-ज़ीस्त में सादा-बयानी भी नहीं.
    कोशिशे-परवाज़ की गौतम हकीकत क्या कहें
    आजकल अपने परों में नातवानी भी नहीं.
    यूँ तो पूरी गज़ल बहुत ही अच्छी लगी लेकिन ये शेर दिल को छू गये।

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें