समर्थक

सोमवार, 25 जून 2012

हर लंका में एक विभीषण होता है

कुल के अंदर कुल का दुश्मन होता है.
हर लंका में एक विभीषण होता है.

मन का सोना, तन का कुंदन होता है.
हर बूढ़े में थोडा बचपन होता है.

किसको संतुष्टि मिलती है क्या जाने
जब पुरखों का तर्पण-अर्पण होता है .


मन की गहराई की थाह नहीं मिलती
मन के अंदर भी अंतर्मन होता है.

अक्सर अपने हो जाते हैं गैर यहां
अक्सर गैरों में अपनापन होता है।

कुछ लोगों का मिलना रास नहीं आता
कुछ लोगों से मिलने का मन होता है.

इतनी आसानी से टूट नहीं पाता
कच्चे धागों का जो बंधन होता है.

----देवेंद्र गौतम


10 टिप्‍पणियां:

  1. इस ग़ज़ल का हर शेर जीवन की एक कडवी सच्चाई को बयां कर रहा है. बहुत-बहुत बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  2. मन की गहराई की थाह नहीं मिलती
    मन के अंदर भी अंतर्मन होता है.

    अक्सर अपने हो जाते हैं गैर यहां
    अक्सर गैरों में अपनापन होता है।


    बहुत बढ़िया ...सच्चाई को कहती खूबसूरत गज़ल

    जवाब देंहटाएं
  3. मन की गहराई की थाह नहीं मिलती
    मन के अंदर भी अंतर्मन होता है.

    वाह! बहुत उम्दा गजल...
    सादर बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. har sher ko padhkar laga kitni vareeki se padha hai aapne manobhavon ko wakai lajababa...sadar badhayee aaur sadar amantran ke sath

    जवाब देंहटाएं
  5. देवेन्द्र जी सभी शेर बेहद खूबसूरत

    जवाब देंहटाएं
  6. रिश्तों में अब आंच नहीं होती ,
    रिश्तों में होती पुत्र वधु .

    आज के सन्दर्भ में बड़ी सटीक रचना .सच मुच कुछ से मिलके लगता है न मिलता तो दिन अच्छा कट्टा है ,कुछ को देख लगता है जैसे मिलें हों ,मिल लें

    जवाब देंहटाएं
  7. कुछ लोगों का मिलना रास नहीं आता
    कुछ लोगों से मिलने का मन होता है.
    आज के सन्दर्भ में बड़ा खरा बिम्ब है ,सटीक रचना है .सच मुच कुछ से मिलके लगता है न मिलता तो दिन अच्छा कट्टा है ,कुछ को देख लगता है जैसे मिलें हों ,मिल लें

    जवाब देंहटाएं
  8. कुछ लोगों का मिलना रास नहीं आता
    कुछ लोगों से मिलने का मन होता है.
    आज के सन्दर्भ में बड़ा खरा बिम्ब है ,सटीक रचना है .सच मुच कुछ से मिलके लगता है न मिलता तो दिन अच्छा कट्टा है ,कुछ को देख लगता है जैसे मिलें हों ,मिल लें

    जवाब देंहटाएं
  9. अक्सर अपने हो जाते हैं गैर यहां
    अक्सर गैरों में अपनापन होता है

    बहुत खूब ... हर शेर लाजवाब है देवेन्द्र जी ... गज़ल का मतला ही जबरदस्त है तो पूरी गज़ल उसी प्रवाह में बहती जाती है ...

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें