समर्थक

रविवार, 1 जुलाई 2012

पूरा करें तो कैसे करें दास्तान को

पूरा करें तो कैसे करें दास्तान को.
हर पल बदल रहे हैं वो अपने बयान  को.

इस घर की कहानी भी अजीबो-गरीब है
मेहमां बना के रख दिया है मेज़बान को.


बिजली सी भर गयी है परिंदों के परों में
मुमकिन नहीं है रोकना उनकी उड़ान को.

तपने लगी ज़मीं तो पिघलने लगा फलक
फिर बादलों ने घेर लिया आसमान को.

अब कौम और मज़हब की कोई जंग नहीं है
हमने बढ़ा दिया है जुनूं की दुकान को.

कैसे पता चलेगा कहां पर गिरी थी लाश?
उसने मिटा दिया है लहू  के निशान को.

पीपल का पेड़ आज भी महफूज़ है मगर
कोई उड़ा के ले गया गौतम के ज्ञान को.

----देवेंद्र  गौतम


11 टिप्‍पणियां:

  1. वाह ... बेहतरीन प्रस्‍तुति‍।

    जवाब देंहटाएं
  2. पूरा करें तो कैसे करें दास्तान को.
    हर पल बदल रहे हैं वो अपने बयान को.

    Shayad yahee mere jeewan kee dastan hai...

    जवाब देंहटाएं
  3. सभी शेर बहुत बढ़िया बन पड़े हैं गौतम जी .....

    जवाब देंहटाएं
  4. कोई बता सकेगा कहां पर गिरी थी लाश?
    उसने मिटा दिया है लहू के निशान को.

    जबरस्त ... कमाल की गज़ल है गौतम जी ... सभी शेर जमाने का चलन बयान कर रहे हैं ... सुभा अल्ला ... मज़ा आ गया ..

    जवाब देंहटाएं
  5. हर इक शेर लाजवाब है लेकिन---
    पीपल का पेड़ आज भी महफूज़ है मगर
    कोई उड़ा के ले गया गौतम के ज्ञान को.

    ये शेर तो कमाल है बधाई आपकिओ।

    जवाब देंहटाएं
  6. **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    *****************************************************************
    उम्दा प्रस्तुति के लिए आभार


    प्रवरसेन की नगरी
    प्रवरपुर की कथा



    ♥ आपके ब्लॉग़ की चर्चा ब्लॉग4वार्ता पर ! ♥

    ♥ पहली फ़ूहार और रुकी हुई जिंदगी" ♥


    ♥शुभकामनाएं♥

    ब्लॉ.ललित शर्मा
    ***********************************************
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**

    जवाब देंहटाएं
  7. पीपल का पेड़ आज भी महफूज़ है मगर
    कोई उड़ा के ले गया गौतम के ज्ञान को.


    ....बहुत खूब! बेहतरीन गज़ल...

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये कि लोग कहते हैं
आज ग़ालिब गज़लसरा न हुआ.
---ग़ालिब

अच्छी-बुरी जो भी हो...प्रतिक्रिया अवश्य दें